राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनांक 07.11.2025 को श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत 'वन्देमातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की छात्राओं व प्राध्यापकों द्वारा सामूहिक रूप से वन्देमातरम गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ बृजेश कुमार राठी द्वारा वन्देमातरम गीत की रचना एवं स्वतंत्रता आंदोलन में वन्देमातरम गीत की भूमिका के सम्बन्ध में छात्राओं को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं द्वारा लघु नाटिका एवं भाषण के माध्यम से समाज में नशे के दुष्प्रभाव को रेखांकित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ संजीव राय द्वारा छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान संबंधी शपथ दिलाई गई, उन्होंने छात्राओं को नशा मुक्ति के लिए चल रहे जन जागरूकता अभियान में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बृजभूषण द्वारा सभी छात्राओं से राष्ट्रगीत वन्देमातरम को कंठस्थ करने की अपील की व युवा पीढी को नशे की लत से दूर रहने व समाज में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का छात्राओं से आवाह्न किया। कार्यक्रम में डॉ सीमा सिंह, डॉ पंकज चौधरी, डॉ श्याम बाबू, डॉ लक्ष्मी गौतम, डॉ अमित सिंह, श्री कपिल कुमार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ बृजेश कुमार राठी द्वारा किया गया।








