Tuesday, 11 November 2025

महाविद्यालय में वंदे मातरम लेखन एवं सजावट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 आज दिनांक 10/11/2025 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में साहित्यिक व सांस्कृतिक परिषद एवं सद्भावना कल्चरल क्लब के तत्वाधान में श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत 'वन्देमातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुभारंभ सप्ताह(7 से 14 नवंबर 2025) पर महाविद्यालय में वंदे मातरम लेखन एवं सजावट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छात्राओं में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम को अपनी सुंदर हस्त लेखन शैलियों में लिखकर विभिन्न कलात्मक तत्व का उपयोग कर सजाया। निर्णायक मंडल ने  लेखन की शुद्धता एवं प्रस्तुति की कलात्मकता में मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए प्रथम वर्ष अर्शी पुत्री मोहम्मद फारूक ने प्राप्त किया,  दूसरा स्थान तृतीय वर्ष की मेहविश पुत्री हाजी शाहिद और तृतीय स्थान बी ए तृतीय वर्ष साहिबा पुत्री इकराम ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पंकज चौधरी , डॉ श्याम बाबू एवं डॉ अंकित त्यागी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद व कल्चरल क्लब की संयोजिका डॉ नयना शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।