Friday, 31 October 2025

राष्ट्रीय अखंडता दिवस

 










आज दिनाँक 31 अक्टूबर २०२५ को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय अखंडता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन एवं उपलब्धियां पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जैनब पुत्री नावेद बीए तृतीय वर्ष , द्वितीय स्थान जुवैरिया पुत्री नसीम अहमद बी ए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान शाहीन पुत्री महताब बी ए तृतीय वर्ष रही साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राओं द्वारा एकता परेड एवं पथ यात्रा निकली गईं। कार्यक्रम के इसी क्रम में महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर बृजभूषण द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं प्रिंसी, सलोनी, दीक्षा, अर्शी एवं महक द्वारा काव्य पाठ एवं महविश और साहिबा द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी पर भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पंकज चौधरी द्वारा विशेष व्याख्यान के अंतर्गत लौह पुरुष की दृढ़ता रणनीतिक कौशल के साथ उनके व्यक्तिगत घटनाओं से अवगत कराया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमें महापुरुषों की जीवनी से सीख लेते हुए आत्म मूल्यांकन करना चाहिए और अपने पूर्वजों के आचरण का अनुसरण करना चाहिए साथ ही छात्राओं को देश की एकता, अखंडता और समरसता के महत्व से अवगत कराया। सभी ने अंत में एकता, नशा मुक्ति एवं आत्मनिर्भरता की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वह सदैव राष्ट्र की एकता और भाईचारे को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम का आयोजन कल्चरल क्लब एवं सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉ नयना शर्मा, रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकित त्यागी एवं राष्ट्र सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर श्याम बाबू के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।