आज दिनाँक 29 अगस्त 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय खेल दिवस का अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन एवं विभिन्न खेलों में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ बृजभूषण के द्वारा मेजर ध्यान चंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने मेजर ध्यानचंद का खेल जगत में योगदान को विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्राओं को महर्षि चरक द्वारा रचित चरक संहिता से स्वस्थ रहने के तीन मंत्र हित भुक, मित भुक एवं ऋत भुक बताए। अंत में विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों कबड्डी,हैंडबॉल, शूटिंग, क्रॉस कंट्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं सोनी,मोनी,दीपा,पूजा, दीपिका,अंजली,मोनिका,शिवानी,कीर्ति,आशु, काजल,तांशु,निशा,खुशी,निक्की,मानशी और शिवानी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ श्याम बाबू, डॉ अंकिता त्यागी, श्री अमित सिंह एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।