Wednesday, 27 August 2025

प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्राओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया

 आज दिनांक 27.08.2025 को महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्राओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें NEP प्रभारी डॉ ब्रिजेश कुमार राठी द्वारा छात्राओं को नई शिक्षा नीति, क्रेडिट सिस्टम, परीक्षा पैटर्न, आंतरिक परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा, ग्रेडिंग इत्यादि के संबंध में विस्तार से बताया गया साथ ही छात्रों को मेजर विषय, माइनर विषय, स्किल विषय तथा को-करिकुलर विषय की संपूर्ण रूप रेखा से अवगत कराया गया। गृह विज्ञान विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती सीमा सिंह द्वारा छात्राओं को महाविद्यालय में अनुशासन तथा स्वच्छता के संबंध में अवगत कराया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ श्याम बाबू द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताते हुए छात्रों को पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया। शारीरिक शिक्षा के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार द्वारा छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु महाविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजभूषण द्वारा छात्रों को महाविद्यालय में संपन्न होने वाली संपूर्ण गतिविधियों के बारे में अवगत कराया तथा छात्राओं को तनाव से बचने के लिए जरूरी उपायों के बारे में भी बताया।