आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में महिला समानता दिवस के अवसर पर सद्भावना कल्चरल क्लब रेंजर्स विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय "महिला समानता : केवल अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी" रहा। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । छात्राओं ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए निबंध में "महिला वह शक्ति है, भारत की नारी है; न कम में, ना ज्यादा में वह भारत के विकास में बराबर की भागीदारी है" जैसी पंक्तियां शामिल की। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमन पुत्री जयपाल सिंह, बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर गरिमा पुत्री श्री धर्मवीर सिंह, बीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर जुवेरिया पुत्री नसीम तथा मेहविश पुत्री हाजी शाहिद, बीए तृतीय वर्ष रहीं। प्रतियोगिता का आयोजन महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका एवं सद्भावना कल्चरल क्लब की सहसंयोजक श्रीमती सीमा सिंह तथा रेंजर्स विभाग प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।