आज दिनांक 5 सितंबर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला, शामली में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक समिति, सद्भावना कल्चरल क्लब एवं रेंजर्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य प्रो.बृजभूषण द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं प्राध्यापकों डॉ ब्रिजेश कुमार राठी, डॉ प्रदीप कुमार , डॉ पंकज चौधरी, डॉ सीमा सिंह, डॉ अंकिता त्यागी व डॉ श्याम बाबू द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। एक अन्य कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय "मेरे जीवन में मेरे शिक्षक का महत्व" था । इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जुवेरिया पुत्री नसीम अहमद बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अफ़्शा पुत्री मोहम्मद महफूज, बी ए तृतीय वर्ष एवं पलक पुत्री सुभाष बीएससी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर मुस्कान पुत्री श्री रविंद्र कुमार एवं महविश पुत्री हाजी शाहिद बी ए तृतीय वर्ष रही। प्रतियोगिता का आयोजन रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया ।