प्रेस विज्ञप्ति (22-10-2024)
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में रोजगार मेला का आयोजन आएगी दर्जन भर से अधिक कंपनियां
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला और जिला सेवायोजन कार्यालय शामली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 25-10- 2024 को राजकीय महाविद्यालय कांधला में एक पिंक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है (जो केवल जो केवल छात्रों के लिए है ) इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने होते हुए छात्राएं rojgar sangam.gov.in पर स्वयं को रजिस्टर्ड करें तत्पश्चात अपने बायोडाटा की कॉपी लेकर नियत तारीख को महाविद्यालय में उपस्थित हो! रोजगार मेले में रोजगार देने हेतु विभिन्न क्षेत्रो की लगभग 8 से 10 कंपनी आएँगी जो विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर छात्राओं को प्रदान करेगी! जो छात्राएं रोजगार की इच्छुक है वह मेले में अवश्य भाग ले! उपरोक्त मेले मे 12 वी पास सभी छात्राएं प्रतिभाग कर सकती है