प्रेस विज्ञप्ति
शामली (सू०वि) दिनांक 25.10.2024
----------------------------------------
*रोजगार मेले में 543 हुए चयनित*
*छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा*
जिला सेवायोजन कार्यालय शामली एवं राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला, शामली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में प्रथम बार महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु *पिंक रोजगार मेला* का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। सेवायोजन अधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रतिभाग करने वाली कंपनियों की विशेषताओं से परिचित कराते हुए छात्राओं को रोजगार से जुड़ी कंपनियों के प्लेसमेंट संबंधी संपूर्ण गतिविधियों व प्रक्रियाओं से परिचित कराया व करियर काउंसलिंग की। इसी क्रम में प्राचार्या प्रमोद कुमारी ने महाविद्यालय की छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने पर हर्ष प्रकट करते हुए रोजगार के प्रति छात्राओं को संबोधित किया तथा महाविद्यालय के करियर संयोजक सेल के प्रभारी डॉ पंकज चौधरी ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सभी को शुभकामनाएं भी दी। सभी कंपनियों ने अपना संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में देश प्रदेश की 15 कंपनियों ने प्रतिभाग कर छात्राओं का साक्षात्कार किया। प्रमुख कंपनियों में फ्लिपकार्ट, क्वेस कॉर्प लि०, एड़िको, क्वीन सिक्सटीन प्रा लि, ई-कॉम कंपनी, डिक्सोन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा० लि०, ए के एस जॉब्स प्लेसमेंट, भारतीय जीवन बीमा निगम, होली हर्ब्स, बिग ट्री रिसर्च मैनेजमेंट प्रा० लि०, टाइम्स प्रो,पोस्टरिटी कंसल्टिंग, सैमसंग,ओला व पुखराज हेल्थ केयर ने विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार किया। रोजगार मेले में 351 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। बिग ट्री, एडिको, ई-कॉम कंपनी, डिक्सोन इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा , ए के एस द्वारा , भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा , होली हर्ब्स , पुखराज हेल्थ केयर, क्वीन सिक्सटीन , पोस्टरीटी कंसल्टिंग प्रा लि, एवं टाइम्स प्रो द्वारा 351 अभ्यर्थीयो का चयन किया। मंच संचालन डॉ पंकज चौधरी ने किया। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार, मुकेश पाराशर, अंकित उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार द्वारा रोजगार मेले में चयनित हुई छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।