Thursday, 7 November 2024

राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस मनाया गया

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को सद्भावना कल्चरल क्लब, मिशन शक्ति फेस 5 एवं रेंजर्स विभाग के संयुक्त तत्वाव्धान में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस मनाया गया। 31 अक्टूबर को अवकाश होने के कारण यह दिवस आज मनाया गया। इस अवसर पर सद्भावना कल्चरल क्लब की शिक्षक प्रभारी डॉक्टर दीप्ति चौधरी के निर्देशन में 'राष्ट्रीय एकता में महिलाओं की भूमिका' विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने राष्ट्रीय अखंडता में महिलाओं का विभिन्न रूप से योगदान दर्शाया। प्रतियोगिता में निर्णायकों के निर्णय अनुसार प्रथम स्थान पर  कुमारी तहरीन द्वितीय स्थान पर कुमारी कीर्ति मलिक एवं तृतीय स्थान पर  कुमारी नाजिया रही। इसके उपरांत रेंजर्स विभाग की प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी के निर्देशन में छात्राओं कुमारी तहरीन, आयशा, अंजुम आदि ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन परिचय के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉ रामायण राम ने छात्राओं को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए उनके प्रयासों के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रही प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने अपने संबोधन में छात्राओं को पटेल जी के जीवन से संबंधित विभिन्न प्रसंगों के विषय में बताते हुए पटेल जी के जैसा बहादुर एवं राष्ट्र के सच्चे उपासक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। जिस प्रकार पटेल जी ने सभी रियासतों का एकीकरण का प्रयास किया था उसी प्रकार यदि हम सब मिलजुल कर रहेंगे तो वही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी । कार्यक्रम का संचालन कल्चरल क्लब प्रभारी  डॉ दीप्ति चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर बृजेश राठी डॉ सीमा सिंह एवं डॉ विनीता भी उपस्थित रहे।