Thursday, 7 November 2024

दुर्गा भाभी " के जीवन चरित्र पर आधारित विशेष व्याख्यान

 आज दिनांक राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में 21-10- 2024 को मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत वीर वीरांगना "दुर्गा भाभी " के जीवन चरित्र पर आधारित विशेष व्याख्यान महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ रामायण राम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि दुर्गा भाभी भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्तिकारियों की प्रमुख सहयोगी थीं और उन्हें भारत की 'आयरन लेडी' भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि विपरीत परिस्थितियों के उपरांत भी क्रांतिकारियों के साथ मिलकर दुर्गा भाभी ने अपनी बहादुरी और वीरता का परिचय दिया था ।दुर्गा भाभी का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अतुल्य योगदान रहा । उन्होंने अपनी वीरता और कौशल से न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों का सहयोग किया बल्कि स्वतंत्रता संग्राम में आदित्य भूमिका भी निभाई।दुर्गा भाभी भले ही भगत सिंह, सुख देव और राजगुरू की तरह फांसी पर न चढ़ी हों लेकिन कंधें से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ती रहीं। इनके जीवन परिचय से छात्राओं को महिला शक्ति का बोध कराया और छात्राओं को प्रेरित किया कि विपरीत परिस्थितियों मे भी हमें हार नहीं माननी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति फेस 5 की नोडल अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह द्वारा किया गया और मिशन शक्ति के सदस्य डॉ. दीप्ति चौधरी डॉ. लक्ष्मी गौतम और डॉ.अंकिता त्यागी उपस्थित रहे।