आज दिनांक 17-10- 2024 को राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली मे मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत महिलाओं के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 108, 1090,112 आदि अपने गली, मोहल्ले या गांव की दीवारों पर "वॉल राइटिंग" की गई। वॉल राइटिंग में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अवगत कराना है कि आपातकालीन परिस्थितियों में महिलाओं की मदद के लिए देश भर में कॉल किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर कामकाजी महिलाओं के बीच इन हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के लिए अभियान चला रही है इसलिए यह हमारा कर्तव्य बनता है देश की महिलाओं को इन हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया जाए इसी के साथ महिलाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत है, वहीं आकस्मिक स्थिति में मदद के लिए जरूरी हेल्पलाइन की जानकारी होना भी बेहद जरूरी है।कार्यक्रम का आयोजन मिशन शक्ति नोडल अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह के द्वारा संपन्न कराया गया।