आज दिनाँक 07.10.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एक विचार-संगोष्ठी का आयोजन किया गया।सड़क सुरक्षा जन जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू ने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य ही है कि हम सभी स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी ने कहा कि युवा वर्ग ही आज के समय समाज में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को लेकर जागरुकता बढ़ा सकता है।संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूषण ने कहा कि आज भारत में 80 प्रतिशत युवा सड़क दुर्घटना का शिकार है। यातायात के नियमों को हमें बचपन से ही सिखाया जाता है लेकिन हम उसे व्यवहार में नहीं अपनाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यातायात नियमों के से जो अनजान है उन्हें तो जागरूक किया जा सकता है लेकिन सोते हुए को नहीं जगाया जा सकता है। दुर्घटना में यदि किसी की मृत्यु हो जाती है तो उससे परिवार नहीं पूरे राष्ट्र की हानि होती है ।रैली का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब व एन एस एस के सयोंजक डॉ श्याम बाबू तथा रेंजर्स की संयोजिका डॉ अंकिता त्यागी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।