Thursday, 7 November 2024

सड़क सुरक्षा जन जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला"

 आज दिनाँक 08.10.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में  सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत "सड़क सुरक्षा जन जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला" बनायी। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता ह्यूमन चैन(मानव श्रृंखला) का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.प्रमोद कुमारी ने किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करते हुए समाज को जागरूक करना है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है। सड़क सुरक्षा जागरूकता मानव श्रृंखला का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब व एन एस एस के सयोंजक डॉ श्याम बाबू तथा रेंजर्स की संयोजिका डॉ अंकिता त्यागी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।