Monday, 7 October 2024
सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली
आज दिनाँक 05.10.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत "सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली " निकाली गई। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.प्रमोद कुमारी ने किया।सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से निकल कर गुजरान मोहल्ला होते हुए रायजदगान मोहल्ला स्थित शिव मंदिर तक जा के महाविद्यालय परिसर वापस आयी। रैली में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।रैली का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब व एन एस एस के सयोंजक डॉ श्याम बाबू तथा रेंजर्स की संयोजिका डॉ अंकिता त्यागी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली में महाविधालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूषण एवं डॉ प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।