राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) उ०प्र०
विज्ञप्ति
दिनांक: 07.09.2024
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) उ०प्र० में बी. ए., बी.एस-सी. एवं बी.कॉम. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं के लिये ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन आज दिनांक 07.09.2024 को महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में किया गया। ओरियंटेशन प्रोग्राम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रो. (श्रीमती) प्रमोद कुमारी द्वारा की गई। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार , डॉ. ब्रिजेश कुमार राठी, डॉ. पंकज चौधरी, श्रीमती सीमा सिंह, डॉ. रामायन राम, डॉ. श्याम बाबू डॉ. लक्ष्मी गौतम, डॉ संजय कुमार उपस्थित रहे। डॉ. विशाल कुमार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 तथा 'माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर' द्वारा स्वीकृत एवं महाविद्यालय में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम के मेजर विषय, माइनर विषय, को-करिकुलर विषय एवं वोकेशनल कोर्स (Patrakarita , The Apparel Designing , Food Preservation & Yoga and Correctives तथा Personality Development and Communication Skill) के संबंध में संक्षेप में बताया गया। डॉ. ब्रिजेश कुमार राठी ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षाओं एवं मूल्यांकन तथा क्रेडिट, CBCS (Choice Based Credit System), CGPA एवं सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री आदि हेतु आवश्यक न्यूनतम क्रेडिट की संख्या तथा अग्रिम कक्षाओं में प्रोन्नति एवं उत्तीर्ण होने की विभिन्न श्रेणियों के नियमों के बारे में जानकारी दी। डॉ. रामायन राम ने छात्राओं को महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। श्रीमती सीमा सिंह द्वारा महाविद्यालय की अनुशासन व्यवस्था, यूनिफॉर्म, मोबाइल फोन के सीमित उपयोग आदि के बारे में छात्राओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा महाविद्यालय में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। अंतिम वक्तव्य में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (श्रीमती) प्रमोद कुमारी द्वारा महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स यूनिट के बारे में तथा छात्राओं के व्यक्तित्व के पूर्ण विकास हेतु शिक्षा, संस्कार, अनुशासन, संयम तथा विभिन्न गतिविधियों की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
प्राचार्य
प्रो. (श्रीमती) प्रमोद कुमारी