आज दिनांक 7 सितंबर 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1 सितंबर से 7 सितंबर 2024 जिसकी थीम सभी के लिए पौष्टिक आहार के अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की एम ए-द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने हेल्थ कैंप लगाकर महाविद्यालय के प्राध्यापकों व छात्राओं का (बीएमआई) बॉडी मास इंडेक्स की गणना करके उनके स्वास्थ्य का आकलन किया व उनके स्वास्थ्य से संबंधी उचित आहार कैसे लेना है संबंधी जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रमोद कुमारी के द्वारा छात्राओं के हेल्थ कैंप लगाने की सहाराना करते हुए उन्होंने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य एवं आहार पर ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह व प्राध्यापिका डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा किया गया।