Wednesday, 18 September 2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान

 आज दिनांक 18 सितम्बर 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर  महाविद्यालय कांधला शामली में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत प्राचार्य के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति शपथ ली गयी।  महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान न सिर्फ एक पखवाड़े तक ही सीमित रहे हमें हमेशा अपने घर और उसके आस पास के स्थानों को साफ रखना है साथ ही महाविद्यालय परिसर को भी स्वच्छ रखना है।गंदगी को हमेशा  परिसर में रखे हुए कूड़ेदान में ही डालें। स्वछता को जीवन का अंग बना लेने से ही हम तमाम तरह के संक्रमण से स्वयं को और परिवार को भी बचा सकते हैं। डॉ श्याम बाबू (कार्यक्रम अधिकारी, एन एस एस) ने छात्राओं को 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया।