प्रकाशनार्थ
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनांक 14-09-2024 को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान व पुरा छात्रा चंचल गर्ग ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजित 'राष्ट्र भाषा हिंदी का महत्व' विषयक गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा में हिंदी भाषा को राजभाषा के रूप मे स्वीकृत होने के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इन वर्षों में हिंदी भाषा निरंतर विस्तृत होती रही है। आज हिंदी विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। आज हिंदी ज्ञान - विज्ञान, वाणीज्य और साहित्य की प्रमुख भाषा के रूप में प्रतिष्ठित है। उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक काल मे हिंदी आजादी के संघर्ष की भाषा रही। अंग्रेज़ी राज के वर्चस्व के विरुद्ध हिंदी भारतीय जनमानस की भाषा बनी। महात्मा गाँधी ने हिंदी की व्यापकता और सहजता को देखते हुए इसे राष्ट्र भाषा बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं में आपस मे कोई बैर भाव नहीं है। लेकिन राजनैतिक स्वार्थ के चलते भाषावाद के झगड़े पैदा होते हैं। इन झगड़ों को मिटाने के लिए हमे हिंदी के अतिरिक्त अन्य भारतीय भाषाओं और संपर्क भाषा के रूप में अंग्रेज़ी का भी ज्ञान होना चाहिए।
समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. बृजभूषण ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठित होने के लिए संघर्ष करना पड़ा। हिंदी भाषा आक्रमणकारियों की भाषा से आतंकित रही है। आज़ादी के बाद भाषा विवाद छिड़ गया लेकिन संविधान निर्माताओं ने हिंदी भाषा को राजभाषा बनाया और त्रिभाषा फार्मूला अस्तित्व में आया। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
वनस्पति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. बृजेश राठी ने कहा कि हिंदी उत्तर भारत की सर्वप्रमुख और लोकप्रिय भाषा है। यह भारतीय संस्कृति की पहचान है, लेकिन हिंदी बनाम अंग्रेज़ी का विवाद गलत है। अपनी भाषा को व्यवहार में लाने के लिए किसी अन्य भाषा को निचा दिखाना उचित नहीं है।
हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. रामायन राम ने हिंदी भाषा के संवैधानिक प्रावधानों के विषय मे अपनी बात रखी। गोष्ठी का संचालन व आभार ज्ञापन डॉ. श्याम बाबू, प्रवक्ता हिंदी ने किया।
हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्र भाषा हिंदी विषय का गौरव विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर अफशा बी ए द्वितीय वर्ष व आशु इंसान बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर बेबी जोया चौहान, बी कॉम तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान पर बबिता व अज़का मिर्ज़ा बीए तृतीय वर्ष रहीं।
इस अवसर पर डॉ. दीप्ति चौधरी, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. लक्ष्मी गौतम, श्रीमती विनीता, डॉ. अंकिता त्यागी उपस्थित रहे।