आज दिनांक 18 सितम्बर 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत छात्राओं में स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए "नारा लेखन" प्रतियोगिता कराई गई। प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी के कुशल मार्गदर्शन में स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। निर्णायक मंडल डॉ पंकज चौधरी, डॉ रामायन राम एवं डॉ लक्ष्मी गौतम के प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा हुई। जिसमें प्रथम स्थान पर सोनी पुत्री उमरदीन, बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर तहरीन पुत्री अमीर अहमद,बी ए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान मुस्कान पुत्री रविन्द्र सिंह, बी ए द्वितीय वर्ष रहीं। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू के द्वारा किया गया।