Friday, 16 August 2024

भाषण प्रतियोगिता और और काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के "लोगो" एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

 आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला (शामली) में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत मनाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में, आज भाषण प्रतियोगिता और और काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के "लोगो" एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया! भाषण प्रतियोगिता का टॉपिक काकोरी ट्रेन एक्शन का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान था  भाषण प्रतियोगिता में तहरीन बी. ए. तृतीय वर्ष, प्रथम स्थान पर रही ईशा कल्याण  तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर रही ! और पोस्टर प्रतियोगिता में सोनी बी. ए. तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर तन्वी बी.ए.तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर और खुशी बीए द्वितीय वर्ष  तृतीय वर्ष तीसरे स्थान पर रही!  दोनों प्रतियोगिताओं के समापन पर प्राचार्य ने छात्राओं का प्रतियोगिता में सहभागिता करने पर उत्साह वर्धन किया और छात्राओं से प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की"! प्राचार्य ने इस अवसर पर मंच से राष्ट्रीय आंदोलन और काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित कुछ सवाल भी छात्राओं से पूछे, जिसका छात्राओं ने समुचित उत्तर दिया! इसी के साथ-साथ प्राचार्य ने  छात्राओं को को बताया कि हमें अपने देश के शहीदों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए जिनकी वजह से हम आज स्वतंत्रता की हवा में सांस ले पा रहे हैं! हमें अपने इतिहास को जानना चाहिए इस अवसर पर प्राचार्य ने देश के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की प्राचार्य ने छात्राओं को आवाहन करते हुए कहा कि हम स्वतंत्रता सप्ताह को पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मानना  है!