आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव (9 अगस्त 1924 से 9 अगस्त 2025 तक) के अवसर पर काकोरी एक्शन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय " राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में काकोरी ट्रेन एक्शन का महत्त्व" था। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी के कुशल निर्देशन में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रीति पुत्री कँवरपाल बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर मानषी पुत्री सतीश सैनी बी ए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर बबिता पुत्री चंद्रपाल सिंह बी ए तृतीय वर्ष रहीं। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डॉ पंकज चौधरी संयोजक, काकोरी ट्रैन एक्शन शताब्दी महोत्सव, डॉ श्याम बाबू कार्यक्रम अधिकारी, रा.से.यो. एवं रेंजर्स संयोजिका डॉ अंकिता त्यागी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।