आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव (9 अगस्त 1924 से 9 अगस्त 2025 तक) के अवसर पर काकोरी एक्शन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी ने प्रतियोगी छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि काकोरी एक्सन महोत्सव को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि हम सभी अपने पूर्वजों के त्याग व संघर्ष को जाने। हमें स्वतंत्रता बहुत कठिन बलिदानों से मिली है। इसलिए इस आजादी के महत्व को समझना होगा। प्राचार्या द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही बहुत बड़ी उपलब्धि है, उसके परिणाम मायने नहीं रखते हैं। इसलिए हमेशा प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।प्रतियोगिता का आयोजन डॉ पंकज चौधरी संयोजक, काकोरी ट्रैन एक्शन शताब्दी महोत्सव, डॉ श्याम बाबू कार्यक्रम अधिकारी, रा.से.यो. एवं रेंजर्स की संयोजक डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमारी के मार्गदर्शन व निर्णायक मंडल डॉ बृजभूषण, डॉ रामायन राम व डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा प्रतियोगिता का मूल्यांकन हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर नरगिस पुत्री यूनुस बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अक्सा पुत्री गुलज़ार अली व सोनी पुत्री उमरदीन बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान तहरीन पुत्री अमीर अहमद बीए द्वितीय वर्ष तथा सांत्वना पुरस्कार रूबी पुत्री कृष्ण पाल, बी ए तृतीय वर्ष रहीं ।