आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव (9 अगस्त 1925 से 9 अगस्त 2025 तक) के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर पंकज चौधरी, प्रभारी, राजनीतिज्ञ विज्ञान द्वारा काकोरी रेल एक्शन शताब्दी महोत्सव पर शासन द्वारा जारी आलेख का वाचन किया गया। इसके पश्चात डॉ रामायण राम, प्रभारी, हिंदी विभाग द्वारा काकोरी रेल एक्शन पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने काकोरी रेल घटना पर चर्चा करते हुए विभिन्न क्रांतिकारियों का हमारे देश की स्वतंत्रता में योगदान के विषय में बताया। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित कुछ मुख्य बिंदुओं जैसे असहयोग आंदोलन, गदर पार्टी, हिंदुस्तान प्रजातांत्रिक तंत्र, होम रूल, हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन आदि पर प्रकाश डाला| कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा अपने वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमें स्वतंत्रता बहुत कठिन बलिदानों से मिली और इस स्वतंत्रता को दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों ने जो कष्ट सहे वह सोचना भी मुश्किल है ,हमें देश समाज के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए तथा काकोरी रेल घटना के विषय में बताते हुए प्राचार्य ने छात्राओं से कहा कि हमें अपने जीवन के लक्ष्य में पता होना बहुत आवश्यक है। वीर क्रांतिकारियों को नमन करते हुए उन्होंने अपने वक्तव्य का समापन पंडित राम प्रसाद बिस्मिल द्वारा रचित अमर देश भक्ति गीत "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल" में है के गायन के साथ किया। इसके पश्चात काकोरी रेल घटना पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन डॉ पंकज चौधरी संयोजक, काकोरी ट्रैन एक्शन शताब्दी महोत्सव द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनीषा पुत्री भगवानदास बीए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर सारा शेख पुत्री जुनैद अख्तर, बीए तृतीय वर्ष एवं तहरीन पुत्री, श्री अमीर अहमद, बीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर दीपा पुत्री बिशन सिंह बी ए तृतीय वर्ष रही। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉक्टर दीप्ति चौधरी हिंदी विभाग के प्रवक्ता, डॉ श्याम बाबू तथा गृह विज्ञान की प्रवक्ता डॉक्टर अंकिता त्यागी उपस्थित रहे|