Wednesday, 7 August 2024

तीज उत्सव के अवसर पर मेहंदी









 आज दिनांक 6/ 08/ 2024 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में तीज उत्सव के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। तीज के मौके पर छात्राओं ने अपनी सहयोगी छात्राओं को एक से बढ़कर एक सुंदर मेहंदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया एवं सभी को तीज की बधाई दी। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साहिबा पुत्री इकराम बी. ए  द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान रोशन पुत्री शौकत बी. ए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान मिश्रा पुत्री इसरार बी. ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ नयना शर्मा एवं डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।