राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला, शामली
भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह (दिनांक: 12.08.24 से 18.08.24 तक) आयोजन
दिनांक: 17.08.2024
विज्ञप्ति
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला, शामली में आज दिनांक, 17.08.2024 को 'इंडिया स्पेस वीक समिति' के तत्वाधान में 'इंडिया स्पेस वीक सप्ताह' के अन्तर्गत 'इंडिया स्पेस वीक' द्वारा निर्धारित किए गए विषयों पर भाषण प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक छात्रा को 03 से 05 मिनट का समय दिया गया तथा निबन्ध प्रतियोगिता हेतु 65 मिनट का समय दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कु. मुस्कान, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान कु. श्रुति सिंघल, बी.ए. पंचम सेमेस्टर, ने एवं तृतीय स्थान, कु. रमा पुन्डीर बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कु. महविस, बी.ए. पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान कु. श्रुति सिंघल, बी.ए. पंचम सेमेस्टर, एवं तृतीय स्थान, कु.रिसभ बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं निर्णायक की भूमिका का निर्वहन महाविद्यालय की वाणिज्य संकाय की प्राध्यापिका डॉ. विनीता एवं हिंदी विषय के प्राध्यापक डॉ. श्याम बाबू ने किया। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, डॉ. बृजभूषण एवं अन्य प्राध्यापकों ने किया।
प्राचार्य