Wednesday, 26 June 2024

नशा मुक्ति पखवाड़ा

 आज दिनांक 26.06.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशा मुक्ति पखवाड़ा के दौरान 26.06.2024 को  "मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी से मुक्त अंतरराष्ट्रीय दिवस" अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो.(श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने किया। नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रो.प्रमोद कुमारी ने कहा कि आज के समय युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बहुत बढ़ गयी है जिससे युवा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहें है। नशे की गिरफ्त में आने पर युवा अपराध के जाल में फंसते जा रहे हैं। इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने घर परिवार एवं समाज के सभी लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करें।  कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली के माध्यम से समुदाय, परिवार, मित्र एवं स्वयं को नशामुक्त रखने तथा देश को नशा मुक्त करने हेतु हर सम्भव प्रयास करने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू किया। कार्यक्रम में डॉ ब्रिजेश कुमार राठी, डॉ संजय कुमार व स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।