Friday, 5 July 2024

दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई

 आज दिनांक 29.06.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में सांस्कृतिक परिषद द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी जी द्वारा दानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।  प्राचार्या प्रो.(श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने किया। दानवीर भामाशाह की जयंती के  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए। भामाशाह के सहयोग ने ही महाराणा प्रताप को जहाँ संघर्ष की दिशा दी, वहीं मेवाड़ को भी आत्मसम्मान दिया। कहा जाता है कि जब महाराणा प्रताप अपने परिवार के साथ जंगलों में भटक रहे थे, तब भामाशाह ने अपनी सारी जमा पूंजी महाराणा को समर्पित कर दी। इस जमा पूंजी जी से ही महाराणा प्रताप ने चित्तौड़ की सेना बनाई।दानवीर भामाशाह का व्यक्तित्व हमें यह प्रेरित देता है कि हमें अपना व्यक्तिगत हित छोड़कर देश के हित को ऊपर रखना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ ब्रिजेश कुमार राठी, डॉ   विजेंद्र सिंह व  डॉ नयना शर्मा उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर आज एक *पोस्टर प्रतियोगिता* का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं ने *दानवीर भामाशाह* विषय पर पोस्टर बनाकर भामाशाह जी के इतिहास के विषय में जागरूक किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.कॉम. द्वितीय वर्ष की सताक्षी गुप्ता, द्वितीय स्थान पर बी.कॉम. प्रथम वर्ष की प्रिया पंवार एवं तृतीय स्थान पर बी.ए.प्रथम वर्ष की रिया रही।