आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका विषय “ लोकतंत्र देश का महान त्योहार “ रहा। इस प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीति पुत्री श्री सतीश कुमार बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर समर जहाँ पुत्री मोहम्मद शाजिद, बी ए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर जैसमीन पुत्री मोहम्मद इरशाद, बी ए तृतीय वर्ष रही। निर्णायक मंडल में अंग्रेज़ी विभाग की प्रभारी डॉक्टर दीप्ति चौधरी तथा गृहविज्ञान विभाग की प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह रहीं। कार्यक्रम का आयोजन में वी आर सी एवं रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर अंकिता त्यागी द्वारा किया गया। साथ ही दिनांक 12 से 18 जनवरी 2024 तक नासिक (महाराष्ट्र ) में आयोजित होने वाले 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की लाइव स्क्रीनिंग महाविद्यालय की प्राचार्या एवं समस्त प्राध्यापकों के साथ छात्राओं ने भी देखा।