महाविद्यालय में पाँच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर बृजभूषण द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। प्रार्थना एवं झंडा गीत के बाद रेंजर्स छात्राओं ने बी पी सिक्स व्यायाम किया । आज के प्रशिक्षण में छात्राओं ने गाठें एवं बंधन सीखे जो उन्हें तम्बू एवं पुल निर्माण तथा दैनिक जीवन में काम आते हैं। इसके पश्चात रेंजर्स छात्राओं के लिए वेस्ट मटीरियल से गुलदस्ता मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने आकर्षक एवं सुंदर गुलदस्ते बनाकर दर्शकों एवं निर्णायक मंडल का मन मोह लिया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गंगा टोली की पूजा पुत्री श्री विनोद द्वितीय स्थान गोदावरी टोली की तबस्सुम जंग पुत्री श्री हारून जंग तथा तृतीय स्थान गंगा टोली की शाज़िया जंग पुत्री श्री इसरार जंग ने प्राप्त किया। शिविर के द्वितीय पहर में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान पर शारदा टोली द्वितीय स्थान पर गोदावरी टोली तथा तृतीय स्थान पर नर्मदा टोली रही। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी महोदया ने रेंजर्स को शुभाशीष देते हुए बताया कि रेंजर्स शिविर हमारे सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक है।उन्होंने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं इसलिए इसमें विजयी होने से अधिक आवश्यक प्रतिभाग करना है। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।