Thursday, 7 December 2023

रेंजर्स पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिवस

 आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रेंजर्स पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिवस पर शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।प्रार्थना एवं झंडा गीत के बाद रेंजर्स छात्राओं ने बी पी सिक्स व्यायाम किया। 








इसके पश्चात छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण एवं हैंडबॉल ग्राउंड में श्रमदान किया। शिविर के द्वितीय पहर में रेंजर्स प्रशिक्षक श्रीमती गीता रानी ने खोज के चिन्ह के द्वारा रास्ता खोजने की तकनीके, प्राथमिक सहायता की तकनीके, मीनारें बनाना एवं प्राथमिक उपचार के तरीक़े जैसे पट्टियाँ बांधना, स्ट्रेचर बनाना आदि सिखाया।कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर अंकिता त्यागी द्वारा किया गया है।