आज दिनांक 08 दिसंबर 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रेंजर्स पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस पर शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।प्रार्थना एवं झंडा गीत के उपरांत रेंजर्स छात्राओं ने बी पी सिक्स व्यायाम किया। शिविर के प्रथम पहर मे रेंजर्स प्रशिक्षक श्रीमती गीता रानी द्वारा छात्राओं को घर के लिए उपयोगी गैजेट्स और हस्तकला उपयोगी सामग्री बनाना सिखाया गया। इसी के साथ पायनियरिंग, गांठ विद्या, पुल निर्माण व झोपड़ी बनाना, अनुमान लगाना तथा उससे संबंधित उपकरण, शिविर में काम आने वाले औजार की जानकारी और आग से सुरक्षा के उपाय बताए गए । शिविर के द्वितीय पहर में रेंजर्स द्वारा सह भोज का आयोजन किया गया । सहभोज के अंतर्गत समस्त महाविद्यालय परिवार ने रेंजर छात्राओं के साथ सहभोज किया। महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने छात्राओं को सहभोज के उद्देश्य को समझाया उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की सभी जाति धर्म, गरीब और अमीर की भावना को भूल कर हमे ये याद रकना है की हम सब एक है और अनेकता मे ही एकता होती है।इसी भावना के साथ सह भोज हमें आपस में साथ जोड़ने और सभी जाति धर्म का सम्मान करने की भावनाओं को उत्पन्न करता है । इसी के साथ प्रशिक्षक श्रीमती गीता रानी जी ने कंपास के द्वार व मानचित्र ज्ञात करना,प्राथमिक सहायता जैसे जलना और झुलसने पर उपचार करना एवं विभिन्न प्रकार की पट्टीयाँ जैसे गोल पट्टी, तिकोनी पट्टी आदि । शिविर को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय प्रवक्ता श्रीमती सीमा सिंह भी उपस्थित रही ।