आज दिनांक 5 दिसंबर 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रेंजर्स का पाँच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर आरंभ किया गया। प्रथम दिवस पर सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी महोदया द्वारा स्काउट गाइड ध्वजारोहण करके शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रार्थना एवं झंडा गीत के बाद प्राचार्या द्वारा सरस्वती मॉ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर रेंजर्स छात्रा चंचल गर्ग बी ए तृतीय वर्ष द्वारा सरस्वती वन्दना का गायन किया गया। स्वागत गीत रेंजर्स समाना, नाज़िया एवं महविश द्वारा प्रस्तुत किया गया। रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर अंकिता त्यागी द्वारा प्राचार्या महोदया का औपचारिक स्वागत पौधा भेंटकर तथा रेंजर्स प्रशिक्षक श्रीमती गीता रानी द्वारा स्कार्फ़ पहनाकर किया गया । साथ ही रेंजर्स छात्राओं ने समस्त प्राध्यापकगण का स्वागत स्कार्फ पहनाकर किया। इसके पश्चात कुल गीत का गायन चंचल गर्ग, आयशा एवं महविश द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रेंजर्स प्रभारी द्वारा पाँच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा का वाचन किया गया जिसमें उन्होंने पाँच दिवस में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के विषय में बताया। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या के अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने बताया कि रेंजर्स शिविर छात्राओं में कर्तव्य परायणता, अनुशासन, देश भक्ति, सहयोग और करुणा आदि की भावना विकसित करके उन्हें देश के सुयोग्य नागरिक बनाने में सहायक है। स्काउट गाइड की शुरूआत लॉर्ड बेडेन पावेल ने प्रथम विश्वयुद्ध के समय स्कूली बच्चों के कैंप लगाकर की थी इसमें उन्होंने उन्हें सूचना एकत्र करने में सहायक बनाया था। साथ ही उन्होंने रेंजर्स को भी लक्ष्मीबाई तथा उदा देवी जैसी वीरांगनाओं के गुणों का अनुसरण करते हुए शिविर के लिए शुभाशीष दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रकृति के मध्य रहकर बिना सुख सुविधाओं के प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। उन्होंने छात्राओं को साहसिक कार्य हेतु प्रोत्साहित किया। स्वागत समारोह के बाद रेंजर्स प्रशिक्षक श्रीमती गीता रानी ने छात्राओं को स्काउट गाइड का इतिहास, प्रार्थना, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार आदि का प्रशिक्षण दिया । उन्होंने छात्राओं को रोचक खेल भी खिलाए।