Monday, 25 December 2023

सड़क सुरक्षा जागरूकता को ले कर एक संगोष्ठी

 आज दिनांक 16.12.2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स के संयुक्त  तत्वावधान में 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक मनाये जा रहे 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता को ले कर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । 'सड़क सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी" विषय पर अपने विचार रखते हुए राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ पंकज चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर दो पहिया या चार पहिया वाहन चालकों में सबसे ज्यादा 18-35 वर्ष के युवा ही होते हैं और उनकी ही संख्या अधिक है दुर्घटनाओं में मृत्यु की। इसलिए हमें सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए । कुछ जरूरी नियम हैं जिनका पालन कर के हम सभी अपने लोगों को सुरक्षित कर सकते हैं जैसे- सड़क पर चलते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट या हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, वाहन को तेज गति से न चलाएं, रोड संकेतों को देख कर वाहन चलाएं इत्यादि। सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बंधित इस  संगोष्ठी में छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। छात्राओं ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हमेशा  यातायात के नियमों को पालन करने की तथा अपने परिवार के सदस्यों को जागरूक करने का संकल्प लिया। संगोष्ठी का समापन सड़क सुरक्षा के शपथ के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।