आज दिनांक 15.12.2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक द्वितीय 'सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज प्राचार्या प्रो. (श्रीमती) प्रमोद कुमारी द्वारा "द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" का शुभारंभ किया गया। उन्होंने छात्राओं को 'सड़क सुरक्षा शपथ' दिलाई गयी। शपथ के उपरांत छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते हुए सभी को यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। सड़क दुर्घटना में प्रतिदिन न जाने कितने लोग अपनों को खो रहे है। सड़क पर चलते हुए मोबाइल फ़ोन का प्रयोग बिल्कुल न करें एवं जल्दी में सड़क को पार करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।उन्हीने आगे कहा कि तेज गति से आ रहे वाहनों को पहले जाने दें। आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में युवाओं की मृत्यु अधिक हो रही है इसलिए हमें अपने अभिभावकों एवं बड़े भाई बहनों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है । रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ श्याम बाबू ने 15.12.2023 से 31.12.2023 तक आयोजित होने वाले द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी राष्ट्र की संपत्ति हैं और यदि सड़क दुर्घटना में जनहानि होती है तो एक पारिवारिक हानि के साथ साथ राष्ट्रीय हानि भी है। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के साथ साथ समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।