आज दिनांक 19.12.2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब, एन एन एस व रेंजर्स के संयुक्त द्वारा 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए "नारा लेखन" प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने चार्ट पेपर पर विभिन्न नारे लिखे। जैसे- सड़क दुर्घटना से है बचना -हमेशा हेलमेट पहने रखना, सड़क सुरक्षा को अपनाएं जीवन को खुशहाल बनाएं, शराब पीकर गाड़ी चलाओगे तो मौत को अपने गले लगाओगे, सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटनाओं को न्यौता, एक भूल करे नुकसान छीने रोजी रोटी और मुस्कान। छात्राओं द्वारा लिखे हुए नारों का रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ श्याम बाबू ने बहुत ही सूक्ष्म दृष्टि से अवलोकन किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सड़क सुरक्षा जागरूकता सिर्फ नारों में न रहे बल्कि हम सभी इसे जीवन का अंग बनाना पड़ेगा जिससे सभी सुरक्षित रहें। अंत में सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ भाग लेने को प्रोत्साहित किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में द्वारा प्रथम स्थान शाज़िया जंग पुत्री मो इसरार बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान रूबी पुत्री किशनपाल सिंह बी द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान चंचल गर्ग पुत्री अरविंद गर्ग बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ श्याम बाबू ने किया।