Thursday, 23 November 2023

रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनाँक 23.11.2023 को  रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा व जागरूकता से जुड़े अपने  महत्वपूर्ण विचार रखे ।इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल  द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली छात्राओं का मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रथम स्थान उमरा पुत्री अनवर अली बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान शाजिया जंग पुत्री मो इसरार बी ए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान प्रीति पुत्री मलखान सिंह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वनस्पति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ बृजेश कुमार राठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सड़क पर चलते समय तेज गति , ओवरटेक, लंबी दूरी की यात्रा और नशे के सेवन से बचना चाहिए। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब, एन एस एस व रेंजर्स के सयुंक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया।साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद् के द्वारा कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने सुंदर गीत गाकर राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी ए तृतीय वर्ष की आंचल गौतम, द्वितीय स्थान पर बी एस सी द्वितीय वर्ष की खुशी एवं तृतीय स्थान पर बी ए तृतीय वर्ष की समाना बतूल रही। कार्यक्रम में निर्णयक के रूप में डॉ बृजेश राठी, डॉ अंकिता त्यागी एवं डॉक्टर संजय कुमार रहे तथा संचालन डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया।रेंजर्स विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेंजर्स छात्राओं द्वारा रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। प्रतियोगिता सोनी पुत्री श्री उमरदीन, बी ए द्वितीय वर्ष एवं शिखा पुत्री रामेश्वर, बी ए तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर रिया चौहान पुत्री नेत्र पाल एवं पूजा पुत्री विनोद कुमार, बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर समाना पुत्री मौ॰ अब्बास एवं नाजिया पुत्री ज़हीर, बी ए तृतीय वर्ष रहीं। कार्यक्रम में निर्णयक के रूप में डॉ बृजेश राठी डॉ दीप्ति चौधरी एवं डॉ रामायण राम रहे तथा संचालन डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया। कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत रेंजर्स विभाग द्वारा क़ौमी एकता प्रकरण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनी पुत्री उमरदीन,  बी ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अंशिका सैनी पुत्री विजेंद्र सैनी, बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर नरगिस पुत्री यूनुस बी ए द्वितीय वर्ष रहीं। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दीप्ति चौधरी, डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ बिजेंद्र राठी रहे एवं कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।