Thursday, 23 November 2023

कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 23 नवंबर 2023 को साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद् के द्वारा कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने सुंदर गीत गाकर राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी ए तृतीय वर्ष की आंचल गौतम, द्वितीय स्थान पर बी एस सी द्वितीय वर्ष की खुशी एवं तृतीय स्थान पर बी ए तृतीय वर्ष की समाना बतूल रही। कार्यक्रम में निर्णयक के रूप में डॉ बृजेश राठी, डॉ अंकिता त्यागी एवं डॉक्टर संजय कुमार रहे तथा संचालन डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया।