Tuesday, 21 November 2023

मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

 आज दिनांक 10/11/23को मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता गोचर महाविद्यालय में संपन्न हुई जिसमें महाविद्यालय की छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बीए तृतीय वर्ष की मिस्बाह चौहान ने डिस्कस थ्रो मे गोल्ड मेडल तथा इसी प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की जखीरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया

100 मीटर बाधा दौड़ में बीए  तृतीय वर्ष की रीना ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर इसी प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की कुमारी नगमा ने कांस्य पदक प्राप्त किया

100 मीटर दौड़ में बीए तृतीय वर्ष वर्ष की कुमारी रीना ने  कांस्य पदक प्राप्त किया

शॉट फुट में बीए तृतीय वर्ष की जखीरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया

400 मीटर बाधा दौड़ में बी ए प्रथम वर्ष की कुमारी काजल ने सिल्वर पदक तथा इसी प्रतियोगिता में कुमारी तनु शर्मा 

बीए प्रथम वर्षने कांस्य पदक प्राप्त किया

800 मीटर दौड़ में कुमारी काजल बीए प्रथम वर्ष ने कांस्य पदक प्राप्त किया


इस प्रतियोगिता में

दो गोल्ड मेडल

एक सिल्वर मेडल

6 कांस्य मेडल

 9 पदक महाविद्यालय की छात्रों ने प्राप्त किया