प्रकाशनार्थ
आज दिनांक 9 -11-2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला , शामली में सत्र 2022-23 में अध्ययनरत बी. ए. व बी. एस. सी. तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में पिछले सत्र में अध्ययनरत तृतीय वर्ष की कुल 167 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
विगत दो वर्षों से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थाओं की छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्र छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूक बनाना है।
इसी क्रम में आज महाविद्यालय में छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए।
इस अवसर पर स्मार्ट फोन वितरण समिति के नोडल अधिकारी डा. बृजेश राठी, डा . विजेंद्र सिंह, डा. नयना शर्मा, डा. पंकज चौधरी, डा. श्याम बाबू का सहयोग रहा