आज दिनांक 2 नवंबर 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में नए मतदाताओं के पंजीकरण वर्ष 2024 हेतु मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रमोद कुमारी महोदय द्वारा मतदाता पंजीकरण फॉर्म वितरित किया गया । साथ ही प्राचार्या ने छात्राओं को मतदान हेतु जागरुक करते हुए बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है , जहां जनता को उसका प्रतिनिधि चुनने का पूरा अधिकार है । हर किसी को मतदान के प्रति जागरूक रहना चाहिए क्योंकि मतदान अगर हमारा अधिकार है तो हमारा कर्तव्य भी है। इसलिए जो छात्राएं 1 जनवरी 2006 24 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेगी, वे सभी महाविद्यालय के ई एल सी डॉ श्याम बाबू एवं वी आर सी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा पंजीकरण फार्म प्राप्त कर एवं पूर्ण करके आवश्यक रूप से महाविद्यालय में जमा करें ताकि अग्रिम कार्यवाही के लिए आपके मतदाता पंजीकरण फार्म को आगे प्रेषित किया जा सके ।