Tuesday, 21 November 2023

वित्तीय डिजिटल साक्षरता

 आज दिनांक 18/11/2023 को राजकीय डिग्री कॉलेज कांधला, (शामली) में जिला सहकारी बैंक ,मुजफ्फरनगर और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) के संयुक्त तत्वाधान में एक *वित्तीय डिजिटल साक्षरता* का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजकीय डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर (श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने की तथा संचालन विशेषज्ञ एस ए बेताब ने किया।

 इस अवसर पर छात्राओं को वित्तीय डिजिटल और साइबर फ्रॉड के बारे में अवगत कराया गया। साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए इस बारे में भी जानकारी दी गई। जैसे यदि किसी व्यक्ति के खाते से साइबर फ्रॉड से पैसे निकाल लिए जाते हैं तो साइबर क्राइम का हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें ताकि आपके पैसे वापस आ जाएं। 

कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के मोबाइल बैंकिंग से जुड़ने के बारे में बताया गया तथा PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 वर्ष से 70 वर्ष तक व्यक्ति मात्र ₹20 का मासिक बीमा कराकर ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा करा सकते है। इस अवसर पर PMSBY / PMJJBY/ APY एवं अन्य के बारे में जानकारी दी गई।  कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बच्चों को ऑनलाइन और साइबर फ्राड से बचाव हेतु तकनीकी जानकारी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि हमें अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा बैंक डिटेल कभी भी किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए तथा ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करते वक्त अपना पिन नंबर और पासवर्ड को गोपनीय रखना चाहिए।आज के इस युग में डिजीटल मनी ट्रांसफर जैसे NEFT और RTGS ने हमारी जीवन शैली को आसान बना दिया है। हम घर बैठे मिनटों में कोई भी वित्तीय प्रक्रिया कर सकते हैं किंतु हमे इस डिजिटल प्रक्रिया के दौरान  सावधानी बरतनी चाहिए जिससे हम किसी साइबर फ्रॉड के शिकार ना बने।

कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों के साथ-साथ जिला सहकारी बैंक कांधला के शाखा प्रबंधक काजल शर्मा, संतोष पांडे, विनय दत्ता, कमल सोम, मोमिन अली आदि उपस्थित रहे।