Tuesday, 21 November 2023

रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनाँक 21.11.2023 को  रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा व जागरूकता को दर्शाते हुए पोस्टर बनाएं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ बृजभूषण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी प्रतिदिन किसी न किसी काम के लिए घर से निकलते हैं। इसलिए जरूरी है कि यातायात के नियमों को जानना और उसका पालन करना चाहिए।इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ दीप्ति चौधरी, डॉ नयना शर्मा व श्रीमती विनीता द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली छात्राओं का मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रथम स्थान सोनी पुत्री उमरदीन बी ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान, सीमा पुत्री मो इरशाद बी ए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान नशरा पुत्री इसरार ने प्राप्त किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब, एन एस एस व रेंजर्स के सयुंक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया।