आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलन एवं माल्या अर्पण किया गया । महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के प्रवक्ता डॉ. बृजेश कुमार राठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय आंदोलन से लेकर आजादी के बाद भी सरदार वल्लभभाई पटेल का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने यह भी बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे बड़ी देन यह थी कि 562 छोटी बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में मिलाकर भारतीय एकता का निर्माण करना है। इसीलिए इनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर में मनाया जाता है। इसके उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर मेरी माटी मेरा देश अभियान उन बहादुरों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अभियान के अंतर्गत देश में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अमृत वाटिका विकसित करना, स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाना एवं स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन भी शामिल है। प्राचार्या महोदया ने अपने उद्बोधन में यह भी बताया कि आज हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्य को याद रखना चाहिए और उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए, आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है । सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे जिन्होंने भारत की विभिन्न रियासतों को जोड़कर भारतीय संघ की स्थापना की साथ ही भारतीय समृद्धि और एकता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है उन्होंने यह भी बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल को लोह पुरुष की उपाधि दी गई है क्योंकि उन्होंने भारत को एक साथ जोड़ने के लिए संघटनाओं की स्थापना की और भारतीय संघ की साझेदारी के माध्यम से 1947 के बाद भारतीय राज्यों को एक साथ बढ़ाया । प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के अंत में भारत की आयरन लेडी एवं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। इसके उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या ने N.S.S एवं रेंजर्स की छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का आरंभ किया। इस दौड़ में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ बृजेश राठी प्रवक्ता (वनस्पति विज्ञान) वी डॉ नयना शर्मा प्रवक्ता (गृह विज्ञान) विभाग भी उपस्थित रहे ।