Tuesday, 31 October 2023

सरदार वल्लभ भाई पटेल पर एक संगोष्ठी का आयोजन

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में  सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती 31 अक्टूबर 2023 के अवसर पर महाविद्यालय में 25 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक "राष्ट्रीय एकता सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है , जिसके अंतर्गत आज राष्ट्रीय एकता के पितामह सरदार वल्लभ भाई पटेल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ श्याम बाबू ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को आधुनिक भारत का शिल्पी कहा जाता है।आजादी की लड़ाई में उन्होंने युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के महत्वपूर्ण प्रयास किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत उन्होंने "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की संकल्पना को साकार किया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने किया। प्राचार्या प्रो.प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। महात्मा गांधी के साथ मिलकर उन्होंने एक ऐसे भारत का निर्माण किया जो आज विश्व में एक आदर्श लोकतांत्रिक मूल्यों स्थापित किया। आजादी के बाद देश में फैली धर्मिक विद्वेष की आग को शांत किया। उन्होंने छोटे-छोटे राज्यों हैदराबाद, जूनागढ़ आदि को मिलाकर राष्ट्रीय एकता की नींव रखी। आज के समय जब विभाजनकारी शक्तियां समाज में अत्यधिक दिखाई पड़ रहीं हैं , सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। एक अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज वाल्मीकि जयंती मनाई गई। जिसमें प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी ने आदिकवि वाल्मीकि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन डॉ श्याम बाबू , कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सांस्कृतिक समरोहिका डॉ दीप्ति चौधरी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय कीछात्राऐं उपस्थित रहीं।