आज दिनांक 08 सितम्बर 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में 'अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस' के अवसर पर सांस्कृतिक समिति के द्वारा "बुक मार्क" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला । बुक मार्क प्रतियोगिता का अवलोकन महाविद्यालय की संरक्षिका व प्राचार्या प्रो.(श्रीमती)प्रमोद कुमारी ने किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- आज के युग में बिना साक्षरता के कोई भी अपने जीवन को सफल नहीं बना सकता है यह हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम साक्षर हो और और चार लोगों को साक्षर करें ताकि एक सफल राष्ट्रीय का निर्माण किया जा सके। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. बृजेश कुमार राठी,डॉ प्रदीप कुमार कुमार एवं डॉ विजेन्द्र सिंह जी ने किया । बुक मार्क प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तबस्सुम जंग पुत्री श्री हारून जंग बी.ए चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर महविश पुत्री श्री- बी ए द्वितीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर साहिबा पुत्री श्री इकराम बी ए - रहीं । प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक समिति की सह- संयोजक श्रीमती सीमा सिंह एवं सदस्य डॉ नैना शर्मा द्वारा किया गया ।