राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला (शामली) का दिनांक 21.08.2023 से 22.08.2023 तक नैक पियर टीम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नैक मूल्यांकन किया गया। महाविद्यालय का प्रथम चक्र में नैक मूल्यांकन करने हेतु नैक पियर टीम की चेयर पर्सन प्रोफेसर रूबी ओझा, प्रो-वाइस चांसलर एस०एन०डी०टी० महिला विश्वविद्यालय, मुंबई (महाराष्ट्र) मेंबर-कोऑर्डिनेटर डा०किरण सिंह प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) व सदस्य डॉ० ज्योति कुमारावेल सेवानिवृत्त प्राचार्य इथिराज कॉलेज फॉर वूमेन चेन्नई (तमिलनाडु) द्वारा महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन के सात मानदंडों पर महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। पियर टीम द्वारा सत्र 2017-18 से लेकर अद्यतन समस्त विभागों, क्रीडा, रेंजर, राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक समिति, आजादी का अमृत महोत्सव समिति, पर्यावरण समिति, एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति आदि के द्वारा किए गए कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान पियर टीम के सदस्यों द्वारा पुरातन छात्राओं, वर्तमान छात्राओं व अभिभावकों से महाविद्यालय की शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नैक मूल्यांकन के अन्तर्गत नैक पियर टीम द्वारा महाविधालय का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया जाता है। नैक मूल्यांकन के दौरान महाविद्यालय को 2.45 सी० जी० पी० ए० के साथ बी ग्रेड प्राप्त हुआ है जो महाविद्यालय के लिए बहुत बड़ी व ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि महाविद्यालय ने अपनी स्थापना 19 नवंबर 1979 के 44 वर्ष पश्चात यह उपलब्धि अर्जित की है। महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन होने पर प्राचार्य प्रोफेसर (श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने महाविद्यालय के आइ०क्यू०ए०सी० समन्वयक डॉ० बृजेश कुमार राठी समेत समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। नैक मूल्यांकन में ग्रेड प्राप्त होने पर महाविद्यालय परिवार में और छात्राओं में खुशी की लहर है। पियर टीम निरीक्षण के दौरान मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के माननीय कुलपति प्रो० हदय शंकर सिंह व कुलसचिव श्री वीरेन्द्र कुमार मौर्य भी उपस्थित रहे।