Friday, 29 September 2023

नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी के निर्देशन में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में 'नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम' के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सीमा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर महविश बी.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर अक्सा बी.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर रहीं। प्राचार्या महोदया ने विजेत्री छात्राओं को बधाई देते हुए अन्य छात्राओं को भी और अधिक प्रयास करने की कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित किया।

नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 28 सितम्बर 2023 को नशा मुक्ति विषय पर प्राध्यापकगण एवं छात्राओं की एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एम.ए. अर्थशास्त्र की छात्रा सरिता एवं प्रियंका ने अपने विचार रखते हुए बताया कि कैसे नशाखोरी के कारण परिवार एवं समाज में विभिन्न प्रकार की परेशानियां आ जाती हैं तथा पूरा परिवार उसके नतीजे को भुगतता है। डॉक्टर विशाल कुमार (वरिष्ठ प्राध्यापक भाैतिकी) ने छात्राओं को बताया कि भौगोलिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के अनुसार हमें अपना खान पान अपनाना चाहिए परंतु गलत आदतों के कारण लोग बिना जरुरत के भी विभिन्न प्रकार के नशे के आदि हो जाते हैं। हमें समाज को इस व्यसन से दूर रखने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए। डॉ. बृजभूषण (वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र) ने कहा की नशाखोरी एक बहुत बड़ी बुराई है जो समाज को खोखला करती जा रही है परंतु हमें इस विषय में जागरूकता फैलाने के लिए परिवार के साथ बैठकर इस विषय में चर्चा करनी चाहिए। जब हर परिवार में इस बुराई एवं इससे मुक्ति पाने के विषय पर चर्चा की जाएगी तो समाज का एक बदलाव स्वरूप अवश्य ही हमें देखने को मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रही साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की समारोहिका डॉ. दीप्ति चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बुराई सिर्फ पुरुषों में नहीं अपितु महिलाओं में भी आज के समय में देखने को मिलती हैं। लड़कियों को पुरुषों से अच्छे कार्यों में बराबरी करने की कोशिश करनी चाहिए ना की उनमें व्याप्त बुराइयों में भी। यदि आज के युवा चाहे तो समाज को स्वयं से शुरुआत करके एक बदला स्वरूप अवश्य दे सकते हैं। कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. सीमा सिंह एवं डॉ. अंकिता त्यागी भी मौजूद रही।