Tuesday, 26 September 2023

दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 26 सितंबर 2023 को (25 सितंबर का अवकाश होने के कारण) दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राध्यापकगण द्वारा दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए एवं उसके उपरांत डॉ रामायण राम (प्राध्यापक हिंदी विभाग ) के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन परिचय छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा  उन्होनें उपाध्याय जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। 

इसके उपरांत आज प्रथम वर्ष की प्रवेश समिति के संयोजक डॉक्टर विशाल कुमार द्वारा बी.ए., बी.एस-सी. एवं बी.कॉम. प्रथम वर्ष  में अध्ययनरत छात्राओं के लिये एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सर्वप्रथम उन्होने 'माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर' द्वारा स्वीकृत मेजर विषय, माइनर विषय, वोकेशनल कोर्स एवं को करिकुलर कोर्स आदि के संबंध में जानकारी दी तथा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार महाविद्यालय में संचालित स्किल डवलेपमेंट कोर्स : पत्रकारिता , अपैरल डिजाइनिंग , खाद्य संरक्षण एवं योगा एण्ड करैक्टिवस् के संबंध में संक्षेप में बताया।  डॉ. ब्रिजेश कुमार राठी ने स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में निर्धारित मेजर विषय, माइनर विषय, को-करिकुलर विषय, वोकेशनल कोर्स के क्रेडिट, CBCS, CGPA एवं सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री आदि हेतु आवश्यक न्यूनतम क्रेडिट की संख्या के बारे में बताया। डॉ. दीप्ति चौधरी( प्राध्यापक अंग्रेजी) द्वारा महाविद्यालय की अनुशासन व्यवस्था, यूनिफॉर्म, मोबाइल फोन के सीमित उपयोग तथा शिक्षणेतर गतिविधियों आदि के बारे में छात्राओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 साथ ही आज नशामुक्ति जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 'नशा मुक्ति' विषय पर छात्राओं ने सुंदर पोस्टर बनाकर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार कु. उमरा बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, कु. तनवी बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर तथा कु. बेबी जोया द्वितीय सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही।

इसके उपरान्त आज भारत मंडपम में आयोजित जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम के सजीव प्रसारण कार्यक्रम में डॉक्टर विजेंद्र कुमार ( वरिष्ठ प्राध्यापक रसायन शास्त्र) के सहयोग से समस्त महाविद्यालय परिवार ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के आज के कार्यवाहक प्राचार्य, डॉ. ब्रिजेश कुमार राठी द्वारा की गई तथा डॉ. अंकिता त्यागी एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।