आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आजादी के अमृत महोत्सव योजना में "मेरी माटी मेरा देश " कार्यक्रम के अन्तर्गत आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए तृतीय वर्ष आयशा पुत्री मोहम्मद वाजिद , द्वितीय स्थान द्वितीय सेमेस्टर अक्सा पुत्री गुलजार अली , तृतीय स्थान द्वितीय सेमेस्टर अदिति पुत्री जगपाल सिंह ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का आयोजन डॉ पंकज चौधरी , आजादी के अमृत महोत्सव के संयोजक द्वारा किया गया। इसके उपरांत कॉलेज की प्राचार्या महोदया श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कॉलेज के प्राध्यापकों और छात्राओं को पंच प्रतिज्ञा दिलाई। प्राचार्या महोदया ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारे भारत के 75 वर्ष पूरे होने, भारत की संस्कृति, उपलब्धियां, स्वतंत्रता सेनानी तथा गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए भारत सरकार की तरफ से एक पहल है जो 2 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी। पांच प्रतिज्ञा का विस्तार से विश्लेषण करते हुए प्राचार्य महोदया ने यह बताया कि भारत को 2047 तक विश्व की प्रथम अर्थव्यवस्था बनाना है, एकता अखंडता कायम रखना है,गुलामी की मानसिकता को छोड़कर आत्मनिर्भर बनना है, देश की विरासत पर गर्व करना, और एक अच्छा नागरिक बनना है। इस दौरान प्राचार्या महोदया ने प्राध्यापक और छात्राओं को सेल्फी लेकर इस अभियान से जुड़ी हुई वेबसाइट https://yuva.gov.in/meri-mati-mera-desh के माध्यम से डिजिटल प्रमाण पत्र लेने के लिए अनुरोध किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या महोदया ने मिट्टी को नमन और वीरों को वंदन करते हुए सेल्फी लेकर अभियान से जुड़ी हुई वेबसाइट में अपलोड करके अपना डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया।